PM Modi

कोविड-19 के टीकाकरण अभियान के लिए भारत की तैयारी जोरों पर

नई दिल्ली, 31 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े  कोविड-19 के टीकाकरण अभियान (Covid-19 immunization campaign ) को चलाने के लिए भारत की तैयारी जोरों पर है।

मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एम्स राजकोट की आधारशिला रखने के कार्यक्रम के दौरान यह बात कही।

उन्होंने कहा कि प्रभावी कदमों के परिणामस्वरूप भारत बहुत ही बेहतर स्थिति में है और कोरोना के पीड़ितों को बचाने का भारत का रिकॉर्ड अन्य देशों की तुलना में काफी अच्छा है।

मोदी ने कहा कि कोविड-19 के टीकाकरण (Covid-19 immunization ) के बारे में सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं।

उन्होंने कहा किए भारत में बनने वाले टीके को तेजी से देश के हर कोने तक पहुंचाने के लिए जारी प्रयास अंतिम चरण में है।

कोविड-19 के टीकाकरण (Covid-19 immunization ) को सफल बनाने के लिए एक साथ आगे बढ़ने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमने संक्रमण को रोकने की पुरजोर कोशिश की थीए वैसे ही संगठित प्रयास इसके लिए भी करने होंगे।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने लाखों डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मचारियों, सफाई कर्मियों और अग्रिम पंक्ति के अन्य कोरोना योद्धाओं के प्रयासों को याद किया जिन्होंने लगातार मानवता की रक्षा के लिए अपना जीवन दांव पर लगा दिया।

उन्होंने वैज्ञानिकों तथा उन सभी लोगों के प्रयासों की भी सराहना की जिन्होंने इस कठिन परिस्थिति में गरीबों को पूर्ण समर्पण के साथ भोजन उपलब्ध कराया।