खेल को लेकर काफी बातचीत करते हैं पहली बार मिलने वाले अधिकांश युवक-युवतियां

नई दिल्ली, 6 मई | भारत में एक ‘मैच-मेकिंग’ प्रक्रिया के जरिए जब दो अनजान लोग पहली बार एक-दूसरे से मिलते हैं, तो उनके बीच खेल को लेकर काफी बातचीत होती है। एक नए सर्वेक्षण से यह पता चला है।

सही-जीवनसाथी की खोज हेतु बनी एक ‘न्यूरोसाइंस’ आधारित वेबसाइट ‘बनिहाल’ के सर्वेक्षण के अनुसार, 21 प्रतिशत भारतीय पुरुष परिजनों द्वारा बातचीत के लिए तय किए गए रिश्ते में किसी महिला से पहली मुलाकात के दौरान खेल के बारे में बात करते हैं।

वैवाहिक सफलता को सुनिश्चित करने की प्रक्रिया में ‘बनिहाल’ ने यह भी पाया है कि महिलाओं के लिए अब भी परिवार प्राथमिकता है और 70 प्रतिशत महिलाएं किसी पुरुष से अपनी पहली मुलाकात के दौरान परिवार के बारे में अधिक चर्चा करती हैं, जबकि केवल 44 प्रतिशत पुरुष इस बारे में बात करते हैं।

अध्ययन के अनुसार, 14 प्रतिशत महिलाओं को अपनी पहली मुलाकात में खेल के बारे में बात करना पसंद है।

–आईएएनएस