Minister of RT&H Nitin Gadkari

गडकरी ने उप्र को दी 5 राष्ट्रीय राजमार्गो की सौगात

पीलीभीत, 29 सितम्बर | केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को पांच राष्ट्रीय राजमार्गो का शिलान्यास किया। सबसे पहले उन्होंने 176 करोड़ रुपये की लागत से 38 किमी, पीलीभीत-पूरनपुर खंड के दो लेन सड़क चौड़ीकरण का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब तीन दिन के भीतर लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस बनकर मिल जाएगा। पीलीभीत में सभा को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने यह बातें कही। इसके बाद 225 करोड़ रुपये की लागत से 44 किलोमीटर, पूरनपुर-खुटार खंड के दो लेन सड़क के चौड़ीकरण का शिलान्यास किया।

उन्होंने कहा, “अमेरिका की सड़कें अच्छी हैं, इसलिए वो धनवान देश है। मैं पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी जी के कहने पर दिल्ली आया था। उन्होंने ही मुझे राजमार्गो को सुधारने की जिम्मेदारी दी थी।”

गडकरी ने कहा कि देश की 6़5 लाख में से 17 हजार किलोमीटर प्रधानमंत्री सड़क मैंने बनवाई है।

उन्होंने कहा कि अब मोबाइल एप पर ही लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस मिलेगा। गाड़ी के कागज लेकर घूमने की जरूरत नहीं है। तीन दिन में आरटीओ लाइसेंस बनाकर देगा। इस दौरान गडकरी ने जिले की 4 हजार अन्य सड़कों को मंजूरी देने का वादा किया। 107 किलोमीटर सड़क को एनएच से जोड़ने की भी मंजूरी दी।