गणतंत्र दिवस परेड में 15 मिनट का समय कम होगा

नई दिल्ली, 02 जनवरी। केन्द्र सरकार ने इस बार गणतंत्र दिवस परेड की समयावधि को कम करने का फैसला लिया है। इसके लिए परेड करने वाली टुकड़ियों और झाकियों की संख्या में कमी की जा रही है I

जानकारी के अनुसार पिछले साल लंबी परेड के दौरान हुई बारिश की वजह से मुख्य अतिथि के रूप में भारत आए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को काफी देर तक खड़ा रहना पड़ा था I पानी की वजह से हुई असुविधा को देखते हुए इस साल परेड की समयावधि को कम किया जा रहा है I

अबकी बार गणतंत्र दिवस की परेड में लगभग पंद्रह मिनट की कमी की जा रही है I इस साल परेड में सेना की आठ टुकड़ियों की जगह छह टुकड़ियां, नौसेना की तीन की जगह दो टुकड़ी और वायुसेना की केवल एक टुकड़ी ही हिस्सा लेगी।

इसी तरह परेड में हिस्सा लेने वाले राज्यों, मंत्रालयों और विभागों की संख्या में भी कटौती की जाएगी I वायुसेना के हवाई प्रदर्शन पर इस फैसले का कोई फर्क नहीं पड़ेगा I        (हि.स)