चीन के केंद्रीय बैंक ने बाजार से 10 अरब युआन नकदी घटाई

बीजिंग, 26 मई । चीन के केंद्रीय बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (पीबीओसी) ने गुरुवार को बाजार से 10 अरब युआन (करीब एक अरब डॉलर) नकदी घटाई।

पीबीओसी ने सात दिवसीय रिवर्स रेपो व्यवस्था के तहत बाजार में 75 अरब युआन नकदी बढ़ाई। रिवर्स रेपो के तहत पीबीओसी वाणिज्यिक बैंकों से प्रतिभूतियां खरीदता है, जिसके साथ यह शर्त जुड़ी होती है कि उसे सौदे के परिपक्व होने पर फिर से बैंकों को बेच दिया जाएगा।

पीबीओसी के बयान के मुताबिक, रिवर्स रेपो 2.25 फीसदी यील्ड पर किया गया।

इस बीच गुरुवार को 85 अरब युआन का रिवर्स रेपो परिपक्व हो गया। इस तरह पीबीओसी ने प्रभावी तौर पर बाजार में 10 अरब युआन की नकदी बढ़ाई।

गुरुवार को अंतरबैंक बाजार में रातभर वाली प्रमुख शंघाई इंटरबैंक ऑफर्ड रेट (शिबोर) 2.001 फीसदी बरकरार रही।

सात दिनों के ऋण लिए शिबोर 0.1 आधार अंक बढ़कर 2.332 फीसदी दर्ज की गई। वहीं, तीन महीने के ऋण के लिए शिबोर 0.25 आधार अंक बढ़कर 2.941 फीसदी रही।(आईएएनएस/सिन्हुआ)