War and trade cannot co-exist, S Jaishankar said

चीन के साथ भारत के संबंध सामान्‍य नहीं

चीन के साथ भारत के संबंध सामान्‍य नहीं हैं और देश वास्‍तविक नियंत्रण रेखा में परिवर्तन की किसी भी गतिविधि को सहन नहीं करेगा।

यह दो टूक टिप्पणी करते हुए विदेश मंत्री डॉक्‍टर सु्ब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने कहा है कि देश अपनी सीमा पर चुनौतियों का सामना कर रहा है और ये चुनौतियां कोविड के दौरान और बढ़ी हैं।

उन्‍होंने 30 दिसम्बर 2022 को साइप्रस के लारनाका में भारतीय समुदाय के साथ बातचीत के दौरान यह बात कहीं।

राष्‍ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर डॉक्‍टर जयशंकर ने कहा कि इस पर कोई समझौता नहीं हो सकता।

उन्‍होंने कहा कि भारत आतंकवाद को सहन नहीं करेगा।

भारत, पड़ोसियों के साथ अच्‍छे संबंध चाहता है, लेकिन इसका यह अर्थ नहीं है कि वह आतंकवाद का समर्थन करता है या उसे सहन करता है।

विश्‍व में देश के बढ़ते गौरव संदर्भा में डॉक्‍टर जयशंकर ने कहा कि विश्‍व को भारत से बहुत-सी अपेक्षाएं हैं। इस समय देश स्‍वतंत्र, सुदृढ़ अर्थव्‍यवस्‍था के रूप में आगे बढ़ रहा है, जो विश्‍व की समस्‍याओं को सुलझा सकता है।