जीएसटी विधेयक राज्यसभा से पारित - जनसमाचार

जीएसटी विधेयक राज्यसभा से पारित

नई दिल्ली, 3 अगस्त| लंबे अर्से से लंबित वस्तु एवं सेवाकर विधेयक से संबंधित संविधान संशोधन विधेयक बुधवार को राज्यसभा में सर्वसम्मति से पारित हो गया। इसके समर्थन में 203 मत पड़े। इसके साथ ही देश भर में जीएसटी व्यवस्था लागू करने का रास्ता साफ हो गया है। राज्यसभा में देर शाम तक करीब छह घंटे की चर्चा के बाद इस पर मतदान किया गया।

राज्यसभा ने जीएसटी के लिए संविधान (122वां संशोधन) विधेयक, 2014 को पारित कर दिया, जिसे लोग जीएसटी विधेयक के रूप में जानते हैं।

कांग्रेस इसे धन विधेयक के बजाय वित्त विधेयक के रूप में लाने की मांग कर रही थी। इस पर वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि इस पर कोई भी फैसला सभी पार्टियों से बात करने के बाद ही किया जाएगा।

एआईएडीएमके ने इस विधेयक के विरोध में सदन से बहिर्गमन किया।

–आईएएनएस
राज्यसभा टीवी फोटो