नैनीताल में 3.6 मीटर की देवस्थल ऑप्टिकल टेलीस्कोप का ‘रिमोट से शुभारंभ’

31032016 Asias largest optical telescope, 3.6 metre telescope located at the Aryabhatta Research Institute of Observational Sciences (ARIES) at Devasthal near Nainital, Uttarakhandनई दिल्ली, 31 मार्च (जनसमा)।  नैनीताल के पास मनोरा पहाड़ी पर 3.6 मीटर व्यास के देवस्थली ऑप्टिकल टेलीस्कोप (डीओटी) के ‘रिमोट से शुभारंभ’ के अवसर पर केन्द्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के स्वायत्त अनुसंधान संस्थान, आर्य भट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (एरीज) में एकत्रित वैज्ञानिकों को  संबोधित किया।

फोटो सौजन्य:‘आर्यभट्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट आॅफ आब्जर्वेशनल साइंसेज’

बेल्जियम, ब्रुसेल्‍स से प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी और वहां के प्रधानमंत्री  चार्ल्स मिशेल ने संयुक्त रूप से डॉट का शुभारंभ किया।

भारत और बेल्जियम के सहयोग से तैयार किया गया डॉट एशिया में सबसे बड़ा वहनीय ऑप्टिकल टेलीस्कोप है। इसका निर्माण बेल्जियम के एडवांस्ड मैकेनिकल ऑप्टिकल सिस्टम्स (एएमओएस) और एरीज द्वारा किया गया है। मार्च, 2015 से फरवरी, 2016 के दौरान एएमओएस और एरीज द्वारा संयुक्त रूप से टेलीस्कोप का सफल परीक्षण किया गया।