Armed force personnel in action during encounter with terrorists at 46 Rashtriya Rifles camp in Baramulla, Kashmir on Oct. 3, 2016. (Photo: IANS)

पंजाब में बीएसएफ चौकी पर गोलीबारी,घुसपैठियों को खदेड़ने में कामयाब

गुरदासपुर (पंजाब), 3 अक्टूबर | उत्तरी पंजाब के गुरदासपुर जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के साथ सटी सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) चौकी पर गोलीबारी हुई। सूत्रों के मुताबिक, बीएसएफ जवान जवाबी कार्रवाई में गुरदासपुर के चकरी गांव से आठ से 10 घुसपैठियों को खदेड़ने में कामयाब रहे।

सूत्रों के मुताबिक, गोलीबारी रात लगभग दो बजे शुरू हुई। बीएसएफ जवानों ने हैंड हेल्ड थर्मल इमेजर्स (एचएचटीआई) का इस्तेमाल कर सीमा पर आठ से 10 लोगों के होने का पता लगाया।

ये घुसपैठिए सीमा पार कर चुके थे लेकिन कांटेदार बाड़ के पीछे थे।

बीएसएफ अधिकारी ने बताया, “उन्होंने बीएसएफ चौकी पर गोलीबारी की। हमारे जवानों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई कर गोलीबारी की जिससे घुसपैठियों को वापस लौटना पड़ा। आज (सोमवार) सुबह क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।”

गौरतलब है कि जम्मू एवं कश्मीर में हालिया आतंकवादी हमलों के बाद सेना द्वारा पीओके में किए गए ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है।–आईएएनएस