पठानकोट में शहीद हुए जवानो के परिवारों को 25-25 लाख रु. की सहायता

गुरदासपुर, 06 जनवरी। पठानकोट के एेयरबेस पर हुए फिदाईन हमले में शहीद हुए दो सैन्य जवानो के परिवारों को पंजाब सरकार  25,-25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता के साथ शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देगी।

ये जानकारी मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने मंगलवार को गांव कंग में संगत दर्शन के दौरान पत्रकारों को दी।

संसदीय सचिव श्रीमति नवजोत कौर सिद्धू के आम आदमी पार्टी में शामिल होने के संबंध में पूछे एक सवाल के जवाब में बादल ने कहा कि वह मेरी बेटी जैसी है और किस पार्टी में जाना है यह उसका निजी फैसला है। पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान प्रताप बाजवा का पिता और सुच्चा सिंह छोटेपुर भी अकाली दल बादल में रह चुके हैए मगर किसी के दूसरी पार्टी में जाने से पार्टियो को कोई नुकसान नही होता।