पर्वतारोहियों के बचाव अभियान की निगरानी के लिए 3 सदस्यीय दल काठमांडू जाएगा

कोलकाता, 24 मई | पश्चिम बंगाल सरकार पर्वतारोहियों के बचाव अभियान की निगरानी के लिए मंगलवार को तीन सदस्यीय दल काठमांडू भेजेगा। प्रदेश के खेल मंत्री अरूप बिस्वास ने सोमवार को कहा, “इस बार बंगाल से कुल 11 पर्वतारोही माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई करने गए थे। उनमें से आठ ने सफलतापूर्वक एवरेस्ट की चढ़ाई पूरी की। हम पर्वतारोहियों के बचाव अभियान की निगरानी के लिए मंगलवार को तीन सदस्यीय दल काठमांडू भेज रहे हैं।”

इस टीम का नेतृत्व खेल सचिव एस.ए.बाबा करेंगे। उनके अलावा इस दल में संयुक्त सचिव मुकेश सिंह और राज्य के पुलिस अधिकारी उज्जल रॉय होंगे।

गौरतलब है कि प्रदीप और चेतना साहू (पति-पत्नी) के अलावा देबराज दत्त ने गुरुवार सुबह ही एवरेस्ट की चढ़ाई पूरी कर ली थी। जबकि मलय मुखर्जी, सत्यरूप सिद्धांता, रूद्र प्रसाद हलदर, रमेश रॉय और सुभाष पाल ने शनिवार सुबह चढ़ाई पूरी की।

विस्वास ने बताया, “सुभाष पाल अब हमारे बीच नहीं हैं।”

सुनीता हाजरा, गौतम घोष और परेश नाथ को खराब मौसम और शारीरिक समस्या के कारण लक्ष्य के करीब पहुंच कर भी वापस लौटना पड़ा।

बिस्वास ने कहा, “सुनीता को काठमांडू के अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अब उनकी हालत पहले से बेहतर है। घोष और नाथ लापता हैं। बाकी पर्वतारोही सुरक्षित हैं।”