Swamy

पाकिस्तान गए मौलवी देश-विरोधी गतिविधियों में संलिप्त हैं : स्वामी

नई दिल्ली, 20 मार्च| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने सोमवार को कहा कि भारत लौट आए पाकिस्तान यात्रा के दौरान कथित तौर पर लापता हुए दोनों भारतीय मौलवी देश-विरोधी गतिविधियों में संलिप्त हैं। हजरत निजामुद्दीन दरगाह के सूफी मौलवी सैयद आसिफ अली निजामी और नाजिम अली निजामी सोमवार को पाकिस्तान से भारत लौट आए।

नाजिम अली ने पाकिस्तानी मीडिया के उन दावों को खारिज किया है, जिसमें उनके भारतीय खुफिया एजेंसी ‘रिसर्च एंड एनालिसिस विंग’ (रॉ) से संबंध होने के आरोप लगाए गए हैं।

हालांकि स्वामी ने ‘स्वतंत्र सूचना’ के आधार पर दावा किया है कि दोनों सूफी मौलवी देशहित के खिलाफ काम कर रहे हैं।

स्वामी ने कहा, “वे झूठ बोल रहे हैं..सहानुभूति हासिल करने के लिए। हमें स्वतंत्र सूत्रों से जानकारी मिली है कि दोनों भारत के खिलाफ काम कर रहे हैं।”

मौलवी नाजिम अली ने कहा है कि वे आसिफ अली निजामी की बहन से मिलने कराची गए हुए थे।       –आईएएनएस

(फाइल फोटो)