इस्लामाबाद, 13 मई (आईएएनएस)| पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के कई हिस्सों में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई। भूकंप के झटके क्वेटा, चमन, किल्ला अब्दुल्ला और पिशिन में महसूस किए गए। इसकी वजह से लोग घबराकर घरों और कार्यस्थलों से बाहर निकल पड़े।
समाचारपत्र ‘डॉन’ की वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप का केंद्र पाकिस्तान के चमन शहर में था।
Follow @JansamacharNews