‘पिंक’ को कर मुक्त चाहते हैं : फिल्मकार शूजित सरकार

मुंबई, 20 सितम्बर | फिल्मकार शूजित सरकार को फिल्म ‘पिंक’ पर बेहद गर्व है और वह चाहते हैं कि यह फिल्म कर मुक्त हो जाए। सरकार ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हम चाहते हैं कि यह फिल्म कर मुक्त हो जाए। लोगों ने फिल्म कर मुक्त करने के लिए कहा है। मुझे लगता है कि हम इसे कर मुक्त कराने के करीब हैं।”

फिल्म ‘पिंक’ महिलाओं के प्रति समाज की सच्चाई को उजागर करती है।

विषय-वस्तु आधारित फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले सरकार ने कहा कि कहानियां वैसी बननी चाहिए, जिससे कुछ सीख मिले।

अनिरुद्ध रॉय चौधरी के निर्देशन में बनी ‘पिंक’ में अमिताभ बच्चन एक वकील के किरदार में हैं। फिल्म में तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी, अंगद बेदी, पीयूष मिश्रा और धृतिमान चटर्जी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

हाल ही में फिल्म-निर्माता अशोक पंडित ने कहा था कि ‘पिंक’ एक आंदोलन है, जिसे सिनेमाघरों में कर मुक्त किए जाने की जरूरत है।

–आईएएनएस