पीओपी से बनी गणेश प्रतिमा का प्रयोग न करें : मोदी

नई दिल्ली, 28 अगस्त  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्यावरण के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए रविवार को लोगों से गणेश चतुर्थी उत्सव के दौरान प्लास्टर ऑफ पेरिस (पीओपी) से बनी प्रतिमाएं न खरीदने का आग्रह किया। मोदी ने कहा कि पीओपी से बनी मूर्तियों के स्थान पर लोगों को मिट्टी से बनी पर्यावरण के अनुकूल प्रतिमाओं का प्रयोग करना चाहिए।

मोदी ने अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा, “उत्सव आत्म मूल्यांकन का समय होते हैं और उनमें समय के साथ बदलाव होना चाहिए। पीओपी की मूर्तियों के विसर्जन के कारण पर्यावरण को क्षति पहुंचती है। आइए, हम अपनी पुरानी परंपराओं की ओर लौटें और तालाब की मिट्टी की बनी प्रतिमाएं अपनाएं।”

उन्होंने कहा कि दुर्गा मूर्तियों के मामले में भी यही होना चाहिए।

मोदी ने कहा, “गणेश चतुर्थी नजदीक है, लेकिन दुर्गा पूजा में अभी थोड़ा समय है। हमें अभी से खुद को तैयार करना शुरू कर देना चाहिए।”