किरण माहेश्वरी का निधन

पूर्व लोकसभा सदस्य और विधायक किरण माहेश्वरी का कोरोना से निधन

नई दिल्ली, 30 नवंबर।  राजस्थान से पूर्व लोकसभा सदस्य और विधायक किरण माहेश्वरी कोरोना से जंग हार गईं और उनका निधन हो गया। वे 59 साल की थीं।

राजस्थान के राजसमंद से भारतीय जनता पार्टी की विधायक किरण माहेश्वरी पिछले दिनों कोरोना से संक्रमित हुई थीं और उनका गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में  उनका इलाज चल रहा था।

बताया जा रहा है कि किरण माहेश्वरी नगर निगम चुनाव के दौरान कोटा की चुनाव प्रभारी थीं और इस दौरान कोरोना पॉजिटिव हो गईं थीं।

किरण माहेश्वरी उदयपुर से 14 वीं लोकसभा के लिए चुनी गईं थीं। वे भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय स्तर की पदाधिकारी एवं वसुंधरा सरकार में मंत्री भी रहीं थीं।

सत्यनारायण माहेश्वरी की धर्मपत्नी किरण माहेश्वरी राजस्थान की दूसरी विधायक हैं जिनका कोरोना के काररण देहांत हुआ है। इससे पहले सहाड़ा से कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी की भी मौत हो गई थी।