आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने श्रीराम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी

श्रीराम मंदिर निर्माणनई दिल्ली, 5 अगस्त। भारत राष्ट्र के प्रतिनिधि के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने आज बुधवार को उत्तर प्रदेश की अयोध्या नगरी में एक भव्य एवं अविस्मरणीय समारोह में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी।

वैदिक मंत्रोच्चार के बीच  श्रीराम मंदिर निर्माण शिलान्यास का कार्यक्रम पूर्व निर्धारित मुहुर्त के अनुसार 12 बजकर 44 मिनट पर संपन्न हुआ।

श्रीराम मंदिर निर्माण भूमि पूजन में 40 किलो वजन की चाँदी की शिला भी रखी गई थी।

इससे पहले पुरोहित ने अन्य देवी देवताओं की पूजा के साथ वराह,कच्छप और शेषनाग की भी पूजा कराई। हिन्दू मान्यताओं के अनुसार ऐसा माना जाता है कि पृथ्वी शेषनाग के फण पर टिकी हुई है।

श्रीराम मंदिर निर्माण शिलापूजन से पहले गणपति आराधना की गई और शांतिमंत्र का पाठ भी किया गया। इस दौरान भारतवासियो और जनजन के मंगल की कामना और रोग,शोक और शत्रु से रक्षा के लिए दुर्गा सप्तशती कवच का पाठ भी किया गया।

यह शिलान्यास उसी स्थान पर किया गया जहाँ पूर्व में श्री रामलला बिराजमान थे।

भूमि पूजन के अवसर पर प्रधानमंत्री के साथ पूजन वेदी पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद थे।