प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बापू व शास्त्री को श्रद्धाजंलि दी

नई दिल्ली, 2 अक्टूबर (| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर राजघाट और विजय घाट जाकर श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री ने दोनों नेताओं के आदर्शो व मूल्यों को भी याद किया।

मोदी ने ट्वीट किया, “गांधी जी ने इस विश्व को एक बेहतर स्थान बनाया। उनके आदर्श और समर्पण गरीबों के लिए तथा अन्याय के खिलाफ संघर्ष को लेकर प्रेरित थे।”

दो अक्टूबर को देश राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी और देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाता है।

मोदी ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें गांधी के 147वें जन्म दिवस पर लोग स्वच्छता गतिविधियों में संलग्न और ‘श्रमदान’ (श्रम का उपहार) देने की प्रतिज्ञा लेते नजर आ रहे हैं।              –आईएएनएस