प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के हिरोशिमा पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के हिरोशिमा पहुंचे। जापानी प्रधान मंत्री किशिदा फुमियो के निमंत्रण पर जी7 शिखर सम्मेलन #G7Summit में भाग लेने के लिए जापान के हिरोशिमा पहुंचे।
वह आज 19 मई को नई दिल्ली से सुबह तीन देशों जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर निकले।
रवाना होने से पहले एक वक्तव्य में उन्होंने कहा “मैं जापान के प्रधानमंत्री श्री फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर जापानी अध्यक्षता के तहत जी7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जापान के हिरोशिमा के लिए रवाना हो रहा हूं। “

“हाल में ही भारत-जापान शिखर सम्मेलन के लिए भारत की यात्रा करने के बाद प्रधानमंत्री किशिदा से फिर भेंट होना प्रसन्नता की बात होगी। चूंकि इस साल भारत जी20 की अध्यक्षता कर रहा है, इसे देखते हुए जी7 शिखर सम्मेलन में मेरी उपस्थिति विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। “

मैं जी7 के सदस्यों और अन्य आमंत्रित भागीदार देशों के साथ विश्व के सामने आने वाली चुनौतियों और उन्हें सामूहिक रूप से संबोधित करने से संबंधित विचारों के आदान-प्रदान को लेकर उत्सुक हूं। इसके अलावा मैं हिरोशिमा जी7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले कुछ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करूंगा।