बुन्देलखण्ड में अभी भी पर्याप्त मात्रा में पानी: अखिलेश

लखनऊ, 06 मई (जनसमा)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार से कहा है कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र के जलाशयों में अभी भी पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध है। इन जलाशयों से गांव और आबादी तक पानी पहुंचाने की जरूरत है इसलिए पानी की ट्रेन की जगह पानी ढोने के लिए 10 हजार टैंकर उपलब्ध कराए जाएं।

अखिलेश यादव ने केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती को पत्र लिखकर बुन्देलखण्ड क्षेत्र में जलाशयों से लोगों तक जल पहुंचाने के लिए 10 हजार टैंकर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।

अपने पत्र में अखिलेश ने कहा है कि बुन्देलखण्ड में मौसम की मार, कम वर्षा और भूगर्भ जल के गिरते स्तर की वजह से पानी का संकट उत्पन्न हुआ है, परन्तु अभी भी इस क्षेत्र के जलाशयों में पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध है। इन जलाशयों से गांव और आबादी तक पानी पहुंचाने की जरूरत है। इसी क्रम में राज्य सरकार द्वारा विशेष रूप से बुन्देलखण्ड क्षेत्र के लिए पानी ढोने के टैंकरों की व्यवस्था की गई है और नए हैण्डपम्प लगाने के साथ ही पुराने हैण्डपम्पों की आवश्यक रिबोरिंग/मरम्मत भी की जा रही है।

यादव ने यह भी उल्लेख किया कि रेलवे के पानी की ट्रेन की आवश्यकता तभी होती है, जब सम्पूर्ण क्षेत्र में पानी न हो और दूर से पानी लाना पड़ता हो। चूंकि बुन्देलखण्ड के जलाशयों में अभी पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध है, इसलिए पानी की टेªन से ज्यादा जरूरत टैंकरों की है। इसके दृष्टिगत प्रदेश सरकार द्वारा भारत सरकार से 10 हजार पानी ढोने टैंकरों की मांग की गई है।