ब्रिटेन ने माल्या को देश से निकालने की भारत की विनती अस्वीकार की

नई दिल्ली, 11 मई | ब्रिटेन की सरकार ने शराब कारोबारी विजय माल्या को देश से निकालने संबंधी भारत की विनती अस्वीकार कर दी है और आपसी कानूनी सहायता या प्रत्यर्पण के लिए अनुरोध करने को कहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने एक बयान में कहा, “उन्होंने भारत सरकार से आपसी कानूनी सहायता या प्रत्यर्पण की दरख्वास्त पर विचार करने के लिए कहा है।”

उन्होंने कहा, “ब्रिटेन की सरकार ने हमें सूचित किया है कि आव्रजन अधिनियम 1971 के तहत के अगर एक व्यक्ति के पास देश में प्रवेश करते समय वैध पासपोर्ट है, तो जब तक उसका पासपोर्ट मान्य है, ब्रिटेन उसे देश छोड़ने के लिए नहीं कह सकता।”

स्वरूप ने यह भी कहा कि ब्रिटेन माल्या पर लगे ‘आरोपों की गंभीरता’ से परिचित है और भारत सरकार की मदद करने का इच्छुक है।

माल्या इस वक्त ब्रिटेन में हैं। उन पर अलग-अलग बैंकों का 9,000 करोड़ रुपये का ऋण बकाया है।