भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था 7. 3 प्रतिशत की विकास दर के साथ विश्‍व में सबसे तेज

नई दिल्ली, 7 जनवरी (जनसमा)। केंद्रीय वित्‍त मंत्री अरुण जेटली का कहना है कि भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था 2014-15 में 7. 3 प्रतिशत की अपनी जीडीपी विकास दर के साथ विश्‍व में सबसे तेज गति से बढ़ने वाले अर्थव्‍यवस्‍थाओं में से एक के रूप में उभरी है।

जेटली ने आज आईटी (हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर) क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ अपनी बजट पूर्व चौथी परामर्श बैठक को संबोधित करते हुए यह वकतव्‍य दिया।

उन्‍होंने कहा कि 2012-13 में 5़1 प्रतिशत एवं 2013-14 में 6.9 प्रतिशत की तुलना में मौजूदा विकास दर संकेत देती है कि देश की अर्थव्‍यवस्‍था मजबूती से आर्थिक सुधार की राह पर है।

वित्‍त मंत्री ने आईटी क्षेत्र के योगदान एवं महत्‍व को रेखांकित करते हुए कहा कि सरकार की ष्मेक इन इंडियाष् योजना में 25 शीर्ष क्षेत्रों में इलैक्‍ट्रॉनिक्‍स सिस्‍टम एवं आईटी और बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट क्षेत्र शामिल है।

इस बैठक के दौरान विभिन्‍न सुझाव दिए गए।