भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराया

कोलकाता, 19 मार्च | भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार को ईडन गार्डन्स  में  आईसीसी टी-20 विश्व कप के 18-18 ओवरों तक सीमित मैच में पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए भारत ने पाकिस्तान को 18 ओवरों तक सीमित किए गए मैच में पांच विकेट पर 118 रनों पर सीमित किया और फिर 15.5 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए।

भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे अधिक नाबाद 55 रन बनाए जबकि युवराज सिंह ने 24 रनों का योगदान दिया। रोहित शर्मा के बल्ले से 10 रन निकले जबकि शिखर धवन छह रन बना सके। सुरेश रैना का खात नहीं खुला। कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने नाबाद 13 रन बनाए।

भारत की ओर से हार्डिक पंड्या, आशीष नेहरा, रवींद्र जडेजा, सुरेश रैना और जसप्रीत बुमराह ने एक-एक सफलता हासिल की।

भारत का यह इस विश्व कप में पहली जीत है। वह अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों हार गया था। पाकिस्तान की भी यह पहली हार है। उसने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया था।