भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के बीच सीसीएस की बैठक

भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के बीच सीसीएस की बैठक

नई दिल्ली , 5 अक्टूबर | भारत और पाकिस्तान की सीमा पर जारी तनाव के बीच बुधवार को यहां सुरक्षा मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीएस) की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की।

दोनों देशों के बीच तनाव 18 सितंबर को जम्मू एवं कश्मीर के उड़ी में सेना के शिविर पर हुए आतंकवादी हमले के बाद बढ़ गया, जिसमें 19 जवान शहीद हो गए। भारत ने इस हमले के लिए पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद को जिम्मेदार ठहराया है।

दोनों पड़ोसी देशों के बीच संबंध भारतीय सेना द्वारा 28 सितंबर की रात नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक्स के बाद और बिगड़ गए, जिसमें भारत ने आतंकवादियों के सात लांच पैड्स को नष्ट करने का दावा किया।          –आईएएनएस

(फाइल फोटो)