मप्र में तेज आंधी चलने के आसार

भोपाल, 9 मई | मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल सहित अन्य स्थानों पर सोमवार को मौसम में आए बदलाव से गर्मी से राहत है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में आंधी चलने का अनुमान जताया है। राजधानी भोपाल सहित विभिन्न स्थानों पर रविवार को हुई बारिश ने मौसम के मिजाज में बदलाव ला दिया है। यही कारण है कि सोमवार की सुबह का मौसम राहत भरा रहा और आसमान साफ होने तथा धूप निकलने के बाद भी चुभन कम रही। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 24 घंटों के दौरान आंधी चलने के साथ-साथ बौछारें भी पड़ सकती हैं।

भोपाल का सोमवार को न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री, इंदौर का 19.9 डिग्री, ग्वालियर का 25.3 डिग्री और जबलपुर का 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इससे पहले रविवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री, इंदौर का 38 डिग्री, ग्वालियर का 42.5 डिग्री और जबलपुर का 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

–आईएएनएस