महिला किसानों को मोबाइल फोन देने की योजना शुरू

भुवनेश्वर, 13 अगस्त | ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 100 नए माल गोदामों का उद्घाटन किया और राज्य की 41,000 महिला किसानों को मोबाइल फोन देने की एक योजना का शुभारंभ किया। राज्य के सहकारी विभाग द्वारा निर्मित इन गोदामों में खाद, बीज और धान रखे जाएंगे। इनकी कुल भंडारण क्षमता 41,425 टन है।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर एक योजना के तहत किसान क्रेडिट कार्ड धारक दस महिला किसानों को मोबाइल फोन भी दिया। इस योजना के तहत किसान क्रेडिट कार्ड धारक 41,000 महिला किसानों को मुफ्त मोबाइल फोन दिए जाएंगे।

ओड़िसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक फाइल फोटो

मोबाइल फोनों से महिला किसान कृषि और उनके उत्पादों के विपणन संबंधी जानकारी हासिल करने में सक्षम होंगी।