मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को ‘अटलजी ने कहा’ पुस्तक भेंट की गई

नई दिल्ली, 02 अगस्त। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को आज लखनऊ के लोकभवन में जननायक अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा प्रधानमंत्री के रूप में दिये गए प्रेरणादायी भाषणों में से चुने हुए भाषणों की एक पुस्तक ‘अटलजी ने कहा’ भेंट की गई।

इस पुस्तक का लेखन, संपादन और संकलन वरिष्ठ लेखक और वृत्तचित्र निर्माता-निर्देशक बृजेन्द्र रेही ने किया है।

कोरोना काल की स्थितियों के कारण लेखक की अनुपस्थिति में यह पुस्तक जानेमाने छायाकार मनोज छाबड़ा ने मुख्यमंत्रीजी को भेंट की।

‘अटलजी ने कहा’ पुस्तक में प्रकाशित अपने संदेश में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा ‘वाजपेयी जी लीक से हटकर चलने वाले राजनेता के तौर पर जाने जाते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में उन्होंने सदैव सबको साथ लेकर चलने की नीति अपनाई। इसलिए वे अपने राजनीतिक विरोधियों और विश्व भर के नेताओं के बीच अत्यंत लोकप्रिय और सम्माननीय रहे हैं।

इस पुस्तक का प्रकाशन दर्पण प्रकाशन ने जून 2018 में किया था।