Akhilesh Yadav

“मैं नई पार्टी नहीं बनाऊंगा और चुनाव में टिकट मैं ही बाटूंगा’’ : अखिलेश

लखनऊ, 24 अक्टूबर (जनसमाचार)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को लखनऊ में हुई समाजवादी पार्टी बैठक में रूंधे हुए गले से कहा, ‘‘यह पार्टी नेताजी (मुलायम सिंह यादव) की पार्टी है, मैं नई पार्टी नहीं बनाऊंगा और चुनाव में टिकट मैं ही बाटूंगा।’’
पार्टी की बैठक में लगभग 17 मिनट तक बेबाक विचार व्यक्त करते हुए अखिलेश कहा कहा, ‘‘नेताजी आपने अन्याय के खिलाफ लड़ना सिखाया है। जो लोग भी मेरे और पार्टी के खिलाफ साजिश कर रहे हैं, मैं उन्हें रोकूंगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘नेताजी मैं आपके आशीर्वाद से सीएम बना हूं। अगर कोई बात थी और मुझे कहते तो मैं इस्तीफा दे देता।’’
अखिलेश यादव ने भावुक अंदाज में कहा, ‘‘मैंने पूरे समय जनता के लिए काम किया है। इस पार्टी में मेरा कुछ भी नहीं है। अमर सिंह का बयान आहत करने वाला है। मैंने नेताजी के कहने पर प्रजापति को वापस लिया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पिता ही मेरे गुरू हैं। यह पार्टी पिताजी की पार्टी है। मैंने यह बात पूरी कैबिनेट को भी कह दी है।’’
अखिलेश के इस भाषण का मीटिंग में उपस्थित लोगों ने तालियां बजा-बजा कर समर्थन किया।