जेनेवा, 6 जून | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति जोहान श्नाइडर-अम्मान से मुलाकात की और परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में भारत की सदस्यता और काले धन पर चर्चा की। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से एक ट्वीट में कहा गया, “स्विट्जरलैंड में बैठक.. राष्ट्रपति श्नाइडर-अम्मान और प्रधानमंत्री मोदी के बीच जेनेवा में चर्चा।”
फोटोः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति जोहान श्नाइडर-अम्मान के साथ।
मोदी अपने पांच देशों की यात्रा के तीसरे पड़ाव के तहत रविवार रात कतर से स्विट्जरलैंड पहुंचे।
स्विट्जलैंड, एनएसजी का एक महत्वपूर्ण सदस्य है और भारत इस समूह की सदस्यता हासिल करने के लिए उसकी मदद लेना चाहता है।
काले धन के मुद्दे पर भारत दोहरे कराधान से बचाव समझौता (डीटीएए) के तहत स्विट्जरलैंड की सरकार के साथ संपर्क में है।
दोनों देशों के नेताओं के बीच सोमवार की चर्चा में नवीकरणीय ऊर्जा और व्यावसायिक शिक्षा पर बातचीत संभव हैं, क्योंकि इस क्षेत्र में स्विट्जरलैंड काफी सशक्त है।
स्विट्जरलैंड में अपने दौरे के दौरान मोदी व्यापारियों से मुलाकात करेंगे और यहां भारतीय शोधकर्ताओं से भी संपर्क करेंगे।
स्विट्जरलैंड, भारत का पांचवां सबसे बड़ा व्यापार साझेदार और 11वां सबसे बड़ा निवेशक है।
मोदी स्विट्जरलैंड के दौरे के बाद सोमवार को अमेरिका जाएंगे और उसके बाद बुधवार को मेक्सिको के लिए रवाना होंगे। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews