मोदी ने प्रमुख स्वामी को श्रद्धांजलि अर्पित की

अहमदाबाद, 15 अगस्त | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गुरु प्रमुख स्वामी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित करने सोमवार को गुजरात के बोटाद पहुंचे। प्रमुख स्वामी का रविवार को यहां निधन हो गया था। प्रमुख स्वामी की उम्र 95 साल थी और वह बोचासंवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामी पंथ से थे। दुनिया भर में उनके ढेर सारे अनुयायी हैं।

गुजरात के राज्यपाल ओ.पी. कोहली, मुख्यमंत्री विजय रूपानी और अन्य अधिकारियों ने सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर यहां प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी की। इसके बाद मोदी बोटाद के लिए रवाना हो गए।

मोदी दिल्ली के लाल किले से देश को संबोधित करने के बाद एक विशेष विमान से अहमदाबाद पहुंचे। तत्काल वह एक हेलीकॉप्टर से बोटाद जिले के सारंगपुर के लिए रवाना हो गए, जहां प्रमुख स्वामी का पार्थिव शरीर श्रद्धालुओं के अंतिम दर्शन के लिए रखा हुआ था।

मोदी सारंगपुर में लगभग एक घंटा रहे। इसके बाद वह दिल्ली लौट गए। उन्होंने प्रमुख स्वामी को अपना गुरु कहा। मोदी जब राज्य के मुख्यमंत्री थे तो अक्सर प्रमुख स्वामी से मिलने जाया करते थे।

गुजरात के सारंगपुर और उना की तरफ जाने वाले राज्य के सभी राजमार्गो पर सोमवार को भारी भीड़ थी, क्योंकि हजारों की संख्या में श्रद्धालु स्वामी के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़े थे।

दूसरी ओर उना की ओर जाने वाले राजमार्गो पर इसलिए भीड़ थी, क्योंकि पांच अगस्त से शुरू हुई दलित पदयात्रा का सोमवार को उना में समापन था और सैकड़ों की संख्या में लोग उसमें हिस्सा लेने जा रहे थे।–आईएएनएस