मोदी ने रविवार को बनारस में ई-नौका और ई-रिक्शा की सवारी की।

वाराणसी, 1 मई | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बनारस में ई-नौका और ई-रिक्शा की सवारी की। उन्होंने कहा कि भारत को अपने गरीबों को समर्थ बनाकर और मजबूत बनना है। मोदी बलिया में ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ का शुभारंभ कर हेलीकॉप्टर से अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे।

बनारस में गंगा के अस्सी घाट पर नौका पर चढ़ने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा, “वोट बैंक को मजबूत करने वाली नहीं, जनता को मजबूत बनाने वाली योजनाएं महत्वपूर्ण हैं।”

मोदी ने कहा, “हम गरीबों को समर्थ बना रहे हैं, ताकि वे गरीबी से लड़ सकें।”

उन्होंने कहा, “जनधन योजना से यह सामने आया है कि गरीब अब अमीर होने लगे हैं।”

मोदी ने कहा, “वास्तव में यह संतुष्टि की बात है कि गरीबों के लिए दिन-रात काम किया गया।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “यह देश, हमारी सरकार और हमारे बैंक गरीबों के लिए हैं।”

मोदी ने बनारस में ई-रिक्शा वितरित किए और अस्सी घाट पर पर्यावरण के अनुकूल ई-बोट योजना का शुभारंभ किया।

उन्होंने कुछ ई-रिक्शा पाने वालों से बातचीत भी की।