मोदी ने वाराणसी भगदड़ में हुईं मौतों पर जताया शोक

मोदी ने वाराणसी भगदड़ में हुईं मौतों पर जताया शोक

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में भगदड़ के दौरान शनिवार को हुई लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि स्थानीय प्रशासन को इससे प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता मुहैया कराने को कहा गया है। मोदी ने ट्वीट किया, “वाराणसी में भगदड़ में लोगों की मौत पर गहरा दुख हुआ है। शोकसंतप्त परिवारों के प्रति मेरी शोक संवेदना। जो घायल हैं, उनके लिए प्रार्थना।”

मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “मैंने अधिकारियों से बात की है और उन्हें इस भगदड़ से प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता मुहैया कराने को कहा है।”

पुलिस के अनुसार, वाराणसी के राजघाट पुल पर हुई भगदड़ में 20 लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य लोग घायल हैं।

यह भगदड़ दिवंगत आध्यात्मिक गुरु जय गुरुदेव के हजारों अनुयायियों के एक समागम में जुटने के बाद शनिवार को अपराह्न् 1.30 के करीब हुई।            –आईएएनएस

(फाइल फोटो)