मोदी सरकार ने किसानों के लिए खोली नई राह : अमित शाह

नई दिल्ली, 11 जनवरी । केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों के कारण देश के किसानों को काफी लाभ मिल रहा हैं और देश के किसानों के लिए नई राह भी खुली हैं I यह कहना हैं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का I
राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के वाईएमसीए काम्प्लेक्स में सोमवार को आयोजित भाजपा किसान मोर्चे की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक का उद्घाटन करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार का गठन होने के बाद बैंकों के दरवाजे किसानों के लिए खोल दिए गए हैं I सरकार यह कोशिश कर रही हैं कि किसानों की फसल की लागत कम हो और उत्पाद बढ़े I इसके लिए सरकार कई कदम उठा रही हैं और इन कदमों का पूरा लाभ देश के किसानों को मिल रहा है I
गन्ना किसानों की चर्चा करते हुए भाजपा अध्यक्ष शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों के लिए सत्तारूढ़ सपा सरकार के साथ ही  बसपा और कांग्रेस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाए और सिर्फ गन्ना किसानों को बर्बाद करने का काम किया है I
जानकारी हो कि भाजपा किसान मोर्चे की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में संगठन में देश भर से जुड़े प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैंI (हि.स)