batsman Swapnil Gugale

रणजी ट्राफी : महाराष्ट्र के बल्लेबाजों के नाम रिकार्ड साझेदारी

मुंबई, 15 अक्टूबर | महाराष्ट्र के बल्लेबाज स्वप्निल गुगाले और अंकित बावने ने शुक्रवार को रणजी ट्राफी के इतिहास में 594 रनों की रिकार्ड साझेदारी की। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए यह साझेदारी की। गुगाले (25) 521 गेंदों पर 351 रन बनाकर नाबाद रहे वहीं बावने 500 गेंदे खेलकर 258 रन बनाए।

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में दोनों बल्लेबाजों की बेहतरीन पारी की बदौलत महाराष्ट्र ने दो विकेट के नुकसान पर 635 रन पर पारी घोषित कर दी।

इससे पहले 1946-47 में विजय हरारे और गुल मोहम्मद ने बड़ौदा की ओर से होल्कर के खिलाफ चौथे विकेट के लिए 577 रनों की साझेदारी की थी।

यह साझेदारी क्रिकेट खेल की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी भी है। इससे पहले श्रीलंका के कुमार संगकारा और माहेला जयवर्धने ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में 624 रनों की साझेदारी की थी।

रणजी ट्राफी में इससे पहले तीसरे विकेट के लिए सर्वोच्च साझेदारी सागर जोगियानी और रविंद्र जडेजा ने बनाई थी। सौराष्ट्र की ओर से खेलते हुए दोनों ने गुजरात के खिलाफ 2012-13 में 539 रनों की साझेदारी की थी।

रणजी ट्राफी में गुगाले और बावने की साझेदारी 500 रन पार करने वाली चौथी साझेदारी रही।

इससे पहले चेतेश्वर पुजारा और जडेजा की जोड़ी ने ओडिशा के खिलाफ 2008-2009 में 520 रनों की साझेदारी की थी।         –आईएएनएस