राम मंदिर पर धर्म संसद के फैसले के साथ आरएसएस : दत्तात्रेय होसबोले

औरंगाबाद, 30 मार्च | राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सह सरकार्यवाहक दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर निर्माण के मामले में आचार्यो की धर्म संसद जो तय करेगी, आरएसएस उस पर अमल करेगा।

उन्होंने बिहार के औरंगाबाद में बुधवार को एक कार्यक्रम में कहा, “राम मंदिर का मुद्दा हिंदू भावना से जुड़ा है। इसलिए धर्म संसद जो फैसला लेगी, आरएसएस उसे स्वीकार करेगा।”

उन्होंने योग को भारतीय संस्कृति की देन बताते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति ने दुनिया को काफी कुछ दिया है, जिसमें योग भी शामिल है। योग की चर्चा करते हुए आरएसएस नेता ने कहा कि योग किसी देश या धर्म से जुड़ा हुआ नहीं है।

उन्होंने कहा, “योग किसी एक धर्म से जुड़ा नहीं है। योग करने से हर धर्म से जुड़े लोगों का शरीर स्वस्थ होता है। जो भी योग करेगा, योग उसका होगा।” –आईएएनएस