राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ओडिशा अग्निकांड पर शोक जताया

नई दिल्ली, 18 अक्टूबर | राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ओडिशा के एक अस्पताल में आग लगने से लोगों की मौत पर मंगलवार को शोक प्रकट किया। राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, “भुवनेश्वर के अस्पताल में अपना जीवन खोने वाले लोगों के परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

फाइल फोटो : आईएएनएस  

भुवनेश्वर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड एसयूएम अस्पताल में सोमवार शाम 7.30 बजे के आसपास लगी आग में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से अधिक लोग घायल हो गए।

प्रारंभिक जांच के मुताबिक हादसे का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है।

स्वास्थ्य सचिव आरती आहूजा ने कहा, “आईसीयू, डायलिसिस व आपात विभाग में जहां आग लगी थी, उसे जांच के लिए सील कर दिया गया है।”

घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।          –आईएएनएस