रियो ओलम्पिक (टेनिस) : नडाल-लोपेज के नाम पुरुष युगल का स्वर्ण

रियो डे जनेरियो, 13 अगस्त | स्पेन के टेनिस दिग्गज राफेल नडाल ने मार्क लोपेज के साथ मिलकर शुक्रवार को अपने देश के लिए पुरुष युगल मुकाबले का स्वर्ण पदक हासिल किया है। ओलम्पिक टेनिस सेंटर में खेले गए फाइनल मुकाले में नडाल और लोपेज ने रोमानिया के होरेन टेकाउ और फ्लोरिन मेर्गिया को हराया। नडाल और लोपेज ने यह मैच 6-2, 3-6, 6-4 से जीता।

नडाल पुरुष एकल वर्ग केभी सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं, जहां उनका सामना अर्जेटीना के जुआन मार्टिन डेर पोटरो से होना है। पोटरो ने विश्व के नम्बर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविक की छुट्टी की थी।

–आईएएनएस