‘रौसेफ के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर मतदान ओलंपिक बाद’

ब्रासीलिया, 1 जुलाई | ब्राजीलियाई सीनेट ने घोषणा की है कि निलंबित राष्ट्रपति डिल्मा रौसेफ के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर अंतिम मतदान रियो ओलंपिक की समाप्ति के बाद 25 से 27 अगस्त के बीच होगा। सीनेट के अध्यक्ष रिनान केहेयरोज ने यह फैसला गुरुवार को किया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रौसेफ छह जुलाई को सीनेट की महाभियोग समिति के समक्ष गवाही देने को तैयार हैं।

महाभियोग पर अंतिम मतदान की तिथि को लेकर चिंता थी, क्योंकि सीनेट के सदस्य ओलंपिक से पहले एक तिथि के पक्ष में थे।

हालांकि रौसेफ के बचाव दल के लोग अधिक समय की मांग के लिए 40 गवाहों से मुलाकात कर रहे हैं।

दोनों राष्ट्रपति रौसेफ (निलंबित) और उनके उत्तराधिकारी अंतरिम राष्ट्रपति मिशेल टेमर पांच अगस्त को ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में भाग लेने की इच्छा जाहिर कर सकते हैं।

रौसेफ ने बुधवार को एक साक्षात्कार में कहा था कि वह अब भी ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति से आमंत्रण की उम्मीद कर रही हैं।

गत 11 मई को रौसेफ को राष्ट्रपति पद से अस्थाई तौर पर निलंबित किया गया था। वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों को लेकर सीनेट में उनके खिलाफ एक महाभियोग प्रस्ताव पर सुनवाई लंबित है।

ब्राजील में ओलंपिक का आयोजन पांच अगस्त से 21 अगस्त के बीच होने जा रहा है।

–आईएएनएस