लोकसभा का सत्र 25 अप्रैल से 13 मई तक

नई दिल्ली, 9 अप्रैल | बजट सत्र के पिछले महीने स्थगन के बाद 25 अप्रैल से संसद के दोनों सदनों की बैठकें शुरू हो जाएंगी। इस सत्र की शेष बैठकें 13 मई तक चलने की संभावना है।

लोकसभा की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि 16वीं लोकसभा का आठवां सत्र 25 अप्रैल से शुरू होगा।

विज्ञप्ति के मुताबिक, सरकार के कार्य-व्यापार की अनिवार्यता को देखते हुए इस सत्र का समापन 13 मई को होने की संभावना है।

राज्यसभा के अधिकारियों ने भी कहा कि उन्हें सदन की कार्यवाही 25 अप्रैल से 13 मई तक चलने की सूचना मिली है।

संसद के इस सत्र में 23 फरवरी को शुरू हुए बजट सत्र के बाकी बचे कामकाज होंगे। इस सत्र के आधे हिस्से का समापन 16 मार्च को हुआ थ