लोकसभा दो दिन पहले ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

नई दिल्ली, 11 मई | लोकसभा बुधवार की शाम तय तिथि से दो दिन पहले ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई। देश में सूखा और जल संकट से उपजे हालात को लेकर हुई चर्चा पर कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह जवाब के कुछ ही देर बाद लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया।

सत्र की कार्यवाही स्थगित करते हुए उन्होंने सदन को अच्छे ढंग से संचालित करने में आसन को सहयोग देने के लिए सदस्यों को धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा कि बहुत सारे विधेयकों एवं अन्य विधायी कार्यो के अलावा अच्छे प्रशासन के लिए विभिन्न विषयों से जुड़े 33 निजी सदस्यों के विधेयक भी सदन में पेश किए गए।

उन्होंने कहा कि भविष्य निधि पर एक निजी सदस्य के प्रस्ताव पर चर्चा भी की गई। सदन ने उत्तराखंड का बजट भी पारित किया।

फाइल फोटो लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन

महाजन ने कहा, “यह पहला सत्र है जिसमें व्यवधान के कारण सदन की कार्यवाही एक दिन के लिए भी स्थगित नहीं हुई।”

लोकसभा की बैठक 25 अप्रैल से शुरू हुई थी और तय कार्यक्रम के अनुसार 13 मई तक चलनी थी।

यह 16वीं लोकसभा का आठवां सत्र था।

अलग से संसद संत्र की जरूरत इसलिए पड़ी थी क्योंकि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सरकार के इस फैसले के बाद सत्रावसान का सहारा लिया था कि 27 मार्च को उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने के बाद केंद्र सरकार की समेकित निधि से उत्तराखंड के खर्च के लिए अध्यादेश जारी किया जाना है।