वसुन्धरा ने राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियों का लिया जायजा

जयपुर, 25 जनवरी। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने सोमवार को झालावाड़ में 27 जनवरी से शुरू हो रहे मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। राजे ने झालावाड़ की कोलाना हवाई पट्टी पर अधिकारियों से इस संबंध में विचार विमर्श भी किया।

Vasundhara1राजे सोमवार को सुबह कोटा से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर झालावाड़ पहुंची और कोलाना हवाई पट्टी पर अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की तैयारियों को लेकर चर्चा की। उन्होंने जिला कलक्टर बिष्णु चरण मल्लिक को निर्देश दिये कि राज्य स्तरीय समारोह के लिए सभी तैयारियां पुख्ता कर ली जाएं।

मुख्यमंत्री ने कोलाना हवाई पट्टी के विस्तार एवं एप्रोच रोड निर्माण के सम्बन्ध में सार्वजनिक निर्माण मंत्री युनूस खान, सांसद दुष्यन्त सिंह, जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं अधीक्षण अभियंता से चर्चा की।

इस अवसर पर जिला प्रमुख टीना कुमारी भील, विधायक नरेन्द्र नागर, कवंरलाल मीणा, रामचन्द्र सुनारीवाल, जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार, प्रमुख शासन सचिव वित्त प्रेम सिंह मेहरा, मुख्यमंत्री के सचिव तन्मय कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री यहां से विशेष विमान द्वारा बीकानेर के लिये रवाना हो गईं।