वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित राज्यों को 1000 करोड़ रुपये आवंटित

नई दिल्ली, 6 जनवरी। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सात राज्यों में वामपंथी उग्रवाद (एलडब्‍ल्‍यूई) से बुरी तरह प्रभावित 35 जिलों को 1000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त केन्द्रीय सहायता (एसीए) के राज्यवार आवंटन को मंजूरी दे दी है।

फाइल फोटो: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले सुकमा में घायल जवानों की तीमारदारी करते पुलिसकर्मी।

इन 35 जिलों में से 16 प्रभावित जिले झारखंड में, 8 छत्तीसगढ़ में, 6 बिहार में, 2 ओडिशा में और 1-1 महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना में हैं।

गृह मंत्रालय ने प्रति जिला 28.57 करोड़ रुपये की दर से धन का आवंटन किया है। इस हिसाब से झारखंड को 457.12 करोड़ रुपये, छत्तीसगढ़ को 228.56 करोड़ रुपये, बिहार को 171.42 करोड़ रुपये और ओडिशा को 57.14 करोड़ रुपये आवंटित किए जाते हैं और महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना राज्यों में से प्रत्येक को 28.57 करोड़ रुपये आवंटित किए जाते हैं।