विशिष्ट दिव्यांग पहचान पत्र जल्द ही उपलब्ध होंगे

नई दिल्ली, 27 मई (जनसमा) । केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने कहा कि देशभर में मान्य विशिष्ट दिव्यांग पहचान पत्र जल्द ही दिव्यांगों के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।

दिव्यांगों के सशक्तिकरण के लिए विभाग की प्रतिबद्धता दोहराते हुए उन्होंने संकल्प लिया कि विभाग इस क्षेत्र में सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान कराने की कोशिश करेगा।

सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री  कृष्ण पाल गुर्जर ने बताया कि वर्तमान सरकार ने ओटोबॉक (जर्मनी) और मोटिवेशन (ब्रिटेन) के साथ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर कर दिव्यांगों की सहायता के उपकरणों के आधुनिकीकरण पर जोर दिया है। मेक इन इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत इस प्रौद्योगिकी हस्तांतरण से विभाग को दिव्यांगों तक पहुंच बढ़ाने में मदद मिलेगी।