बॉबी देओल

वेब सीरीज आश्रम, गुरु के अवतार में अभिनेता बॉबी देओल

अभिनेता बॉबी देओल की वेब सीरीज ‘आश्रम’ का फर्स्ट लुक और टीजर रिलीज हो गया है। वेब सीरीज 28 अगस्त से एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होगा।

इस वेब सीरीज में बॉबी देओल के अलावा चंदन रॉय सान्याल, अदिति पोहनकर, दर्शन कुमार और अध्ययन सुमन नजर आएंगे। इस सीरीज में दर्शन कुमार इंस्पेक्टर बने हैं।

इस वेब से सचिन श्रॉफ की वापसी हो रही है। इसमें मुख्य महिला किरदार के रूप में अनुप्रिया गोयनका हैं। आश्रम को प्रकाश झा ने निर्देशित किया है।

फिल्म एंड ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने शुक्रवार को ट्विटर पर वेब सीरीज ‘आश्रम’ से बॉबी देओल का फर्स्ट लुक शेयर किया। तरण आदर्श ने लिखा-‘ऑफिसियल…बॉबी देओल अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं।

‘आश्रम’ की पहली झलक, सीरीज का निर्देशन प्रकाश झा ने किया है। यह एमएक्सप्लेयर पर 28 अगस्त 2020 से स्ट्रीम होगी।’
अभिनेता बॉबी देओल ने ट्विटर पर टीजर शेयर कर लिखा-‘ये रहा आश्रम का फर्स्ट लुक। मैं इसे आप सभी के साथ 28 अगस्त, 2020 को एमएक्स प्लेयर पर एक साथ देखने का इंतजार कर रहा हूं।’

फर्स्ट लुक में बॉबी देओल किसी आश्रम गुरु के रूप में नजर आ रहे हैं।

हाल ही में बॉबी देओल की फिल्म ‘क्लास ऑफ 83’ का फर्स्ट लुक जारी हुआ था। ‘क्लास ऑफ 83’ में बॉबी देओल मुख्य रोल निभाते हुए नजर आएंगे। फिल्म में बॉबी देओल दमदार पुलिस अफसर के रोल में हैं।

यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म को शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान और गौरव वर्मा ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म के निर्देशक अतुल सभरवाल हैं।