वैज्ञानिकों और प्रौद्योगिकी में रुचि रखने वालों को शुभकामनाएं : मोदी

नई दिल्ली, 11 मई | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के मौके पर देश के लोगों को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रौद्योगिकी का प्रयोग बढ़ाना चाहिए। प्रधानमंत्री ने एक बयान में कहा, “सभी नागरिकों, खासतौर पर उत्कृष्ट वैज्ञानिकों और प्रौद्योगिकी में रुचि रखने वालों को शुभकामनाएं।”

उन्होंने कहा, “आईए हम अपने दैनिक जीवन में प्रौद्योगिकी का प्रयोग बढ़ाएं और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रौद्योगिकी का प्रयोग करें। जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान।”

वर्ष 1999 से हर साल 11 मई को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया जाता है। 1999 में इसी दिन देश में तीन महत्वपूर्ण प्रगति हुई थी। 1999 में 11 मई को पहले स्वदेशी विमान हंसा-3 ने बेंगलुरू में उड़ान भरी थी। भारत ने राजस्थान के पोखरण में तीन परमाणु परीक्षण किए थे। इसी दिन भारत ने जमीन से हवा में मार करने वाली कम दूरी की मिसाइल ‘त्रिशूल’ का परीक्षण करके इसे सेवा में शामिल किया था।

–आईएएनएस