Voting in 102 parliamentary constituencies across 21 states on Friday 19 April

शुक्रवार 19 अप्रैल को 21 राज्यों के 102 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान

शुक्रवार  19 अप्रैल, 2024 को 21 राज्यों के 102 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में  मतदान होने जा रहा है, जिसके लिए  127 सामान्य पर्यवेक्षक, 67 पुलिस पर्यवेक्षक और 167 व्यय पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। ये सभी  नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि यानी 26 मार्च, 2024 से पहले निर्वाचन क्षेत्रों में रिपोर्ट कर चुके हैं।

Image: 18 अप्रैल, 2024 को मध्य प्रदेश में वितरण केंद्र, जबलपुर में आम चुनाव-2024 के लिए आवश्यक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और अन्य आवश्यक इनपुट ले जाते मतदान अधिकारी।

Click to access doc2024322326901.pdf