श्रीनगर में आतंकवादी हमले में 3 पुलिसकर्मियों की जान गई

श्रीनगर, 23 मई | श्रीनगर के जदीबल इलाके में दो पुलिसकर्मियों की जान लेने के महज एक घंटे बाद ही आतंकवादियों ने तेंगपोरा बाईपास इलाके में एक और पुलिसकर्मी की जान ले ली और उसकी रायफल छीन ली।

आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन ने दोनों हमलों की जिम्मेदारी ली है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “आतंकवादियों ने श्रीनगर के तेंगपुरा इलाके में एक संरक्षित व्यक्ति के सुरक्षाकर्मी को गोली मार दी।”

पुलिस अधिकारी ने कहा, “बाद में गोलियों से जख्मी पुलिसकर्मी ने दम तोड़ दिया। आतंकवादियों ने पुलिसकर्मी की रायफल भी छीन ली।”

हिजबुल मुजाहिद्दीन के प्रवक्ता बर्हनुद्दीन ने एक स्थानीय समाचार एजेंसी को फोन करके दोनों हमलों की जिम्मेदारी ली है।

इससे पहले सोमवार को ही मोटरसाइकल पर सवार आतंकवादियों ने श्रीनगर के जदीबल इलाके में मिलों के पास एक सहायक सब इंस्पेक्टर और एक हवलदार की जान ले ली थी।

दोनों पुलिसकर्मी हमले के वक्त निहत्थे थे और भीड़भाड़ के समय में यातायात का संचालन कर रहे थे।

ये महबूबा मुफ्ती की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की गठबंधन सरकार के सत्ता में आने के बाद पहले बड़े हमले हैं।