संगीत जगत में अब पैसा ही भगवान : पलाश सेन

नई दिल्ली, 9 जून| लोकप्रिय ‘यूफोरिया’ बैंड के प्रमुख गायक पलाश सेन संगीत जगत में बढ़ते व्यापारीकरण से नाखुश हैं। वह कहते हैं कि संगीत जगत में अब ‘पैसा नया भगवान और लालच नया धर्म’ है। उन्होंने लोगों से ‘अच्छे संगीत’ को जिंदा रखने के लिए एकजुट होने का अनुरोध किया है।

पलाश ने यह संदेश ‘द रीजन वाय यू डोन्ट गेट टू हियर इंडिपॉप म्यूजिक ऐनीमोर’ नामक एक वीडियो के जरिये दिया, जो मंगलवार को जारी हुई।

इस तीन मिनट की वीडियो में पलाश ने कहा, “मैं पलाश सेन हूं और मैं बहुत खफा हूं। मैं मेरी परेशानी की वजह बांटना चाहता हूं। हमारे देश में अलग-अलग किस्म का संगीत है। इस देश में हर तरह के संगीत का अस्तित्व हुआ करता था और अचानक वो सारा संगीत गायब हो गया है।”

उन्होंने कहा, “इस देश में अब केवल एक तरह का संगीत सुनाई देता है और वो है फिल्मी संगीत।”

पलाश ने कहा, “आपको कभी हैरानी हुई कि ऐसा क्यों है? ऐसा इसलिए नहीं है कि यह संगीत की सर्वश्रेष्ठ किस्म है, बल्कि इसलिए है क्योंकि यही संगीत उपलब्ध है। सिस्टम पर मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव व कारोबारी नियंत्रण कर रहे हैं। वे सिर्फ डीलर हो सकते हैं, जो जानते हैं कि संगीत कैसे बेचना है, लेकिन यह नहीं जानते कि अच्छा संगीत कैसे बनता है।”

उन्होंने कहा, “हमें इस सिस्टम से लड़ने की जरूरत है।”     –आईएएनएस

(फाइल फोटो)