सनी लियोन जानवरों पर अत्याचार के खिलाफ

सनी लियोन जानवरों पर अत्याचार के खिलाफ

मुंबई, 13 अक्टूबर | अभिनेत्री सनी लियोन का कहना है कि वह जानवरों पर किसी भी तरह के अत्याचार के खिलाफ हैं। सनी ने बारिश में एक बक्से में लावारिस छोड़े गए कुत्ते के तीन बच्चों में से एक लूसी के बारे में जानने के बाद पिछले सप्ताह जानवरों के अधिकार के लिए कार्यरत संस्था ‘पीपुल फॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स’ के कार्यालय का दौरा किया था।

फाइल फोटो : आईएएनएस

हालांकि, बाकी दो कुत्ते के बच्चे जिंदा नहीं बच सके, लेकिन लूसी जीवित है और पशु चिकित्सकों की मदद से उसकी हालत में सुधार हो रहा है।

सनी ने जानवरों के प्रति अपना प्यार जताते हुए कहा, “हर किसी को जानवरों के प्रति सहयोग जताना चाहिए, क्योंकि केवल हम ही उसकी आवाज बन सकते हैं। मैं खुद भी जानवरों से प्यार करती हूं और मैं जानवरों पर किसी भी तरह के अत्याचार के खिलाफ हूं। मैंने लूसी के लिए कुछ भी विशेष नहीं किया सिर्फ इतना किया है कि उसके लिए एक घर तलाश लिया है जो उसका रखरखाव कर सकेगा।”              –आईएएनएस