‘सरदार गब्बर सिंह’ के दृश्यों में 100 से ज्यादा लड़ाके

चेन्नई, 2 अप्रैल | पवन कल्याण अभिनीत तेलुगू फिल्म ‘सरदार गब्बर सिंह’ के मारधाड़ वाले दृश्यों के लिए 100 से ज्यादा लड़ाकों को लिया गया है। यह फिल्म 8 अप्रैल को रिलीज होगी। बयान के मुताबिक, “लगभग 80 से 120 लड़ाके इस विशेष ²श्य की शूटिंग के लिए लिए गए। इस फिल्म का लड़ाई सीक्वेंस काफी महत्वपूर्ण है। फिल्म के अंतराल तक का हिस्सा काफी मनोरंजक है, यह गंभीर मोड़ पर अंतराल तक पहुंचती है।”

बयान के मुताबिक, “फिल्म के मारधाड़ वाले दृश्य अच्छी तरह और सावधानी से लिखे गए हैं, इसके चलते ‘सरदार गब्बर सिंह’ अच्छी एक्शन फिल्म है जिसे एक्शन लवर्स को देखना चाहिए।”

के.एस रविंद्र द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सरदार गब्बर सिंह’ में काजल अग्रवाल, शरद केलकर और कबीर दुहन सिंह प्रमुख भूमिका में हैं।

(आईएएनएस)